उत्तराखंडमौसम

Weather Update : उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, 7 डिग्री तक गिरा पारा

बद्रीनाथ धाम में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, जमकर हो रही बर्फबारी

Weather Update : उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, 7 डिग्री तक गिरा पारा

देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे। बादलों के साथ ही हल्की ठंडी हवाओं से ठंड में इजाफा हो गया।

हल्द्वानी पहुंचे पूर्व CM त्रिवेंद्र! सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूर को लेकर क्या कहा.?

कई शहरों में तापमान में कमी दर्ज की गई। दो दिन के भीतर तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। सर्दी बढ़ने से लोग मोटे गर्म कपड़े पहने नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

अपडेट : 41 जिंदगियां! हर आहट पर धड़क रहा दिल! 5 प्लान पर काम शुरू

देहरादून में जहां शनिवार को दिन का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सोमवार को 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रुद्रप्रयाग में दिन में बादल छाए रहे। केदारनाथ और ऊंचे क्षेत्रों में रात को हिमपात होने की उम्मीद है।

पर्यटक स्थल चोपता में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवाएं चलने से ठंडक रही। मैदानी जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में सुबह के वक्त कोहरा छा रहा है। सोमवार को भी सुबह के वक्त कोहरा दिखाई दिया। जिसका असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ रहा है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। चमोली में विगत दिनों से मौसम बदलने से चमोली सहित आप पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वही बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है।

बर्फबारी से बद्रीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है तो वही धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथी ही बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के काम भी प्रभावित हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button