उत्तराखंड
ताजा अपडेट : बस कुछ पल में 41 मज़दूर होंगे बाहर! एम्बुलेंस सुरंग के अंदर..
उत्तरकाशी : ड्रिलिंग हुई पूरी।
पाइप हुवा वार पार।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मेडिकल भी भेजी गई अंदर।
बस कुछ ही पल में सब बाहर हो़गे
उत्तरकाशी सुरंग बचाव
एक एम्बुलेंस को सुरंग के अंदर ले जाया जा रहा है
ताजा अपडेट के मुताबिक 55.3 मीटर तक पाइप डाला जा चुका है।
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान | सुरंग के प्रवेश द्वार पर NDRF कर्मी मौजूद हैं।
55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है। अधिकारियों के अनुसार लगभग 4-5 मीटर ड्रिलिंग और बची है।
सुरंग के आर पार हुआ रेस्क्यू पाईप, मेडिकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम घुसी सुरंग में
आख़िरकार सत्रह दिनों बाद सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों तक उम्मीद का पाईप पहुंच ही गया !
पाईप के द्वारा रेस्क्यू टीमें अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच गई है, कुछ देर में एक एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा !