दुःखद : एडिशनल SP के इकलौते बेटे की मौत

लखनऊ : एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में जान चली गई. लखनऊ एसीपी का 10 साल का बेटा लखनऊ में स्केटिंग प्रेक्टिस के लिया गया था. तभी एक कार ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
रिश्ते शर्मसार : पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
इस हादसे को लेकर डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास सुबह करीब 5 बजे एसीपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 वर्षीय बेटा नैमिश प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था. इस दौरान उसे पिपराघाट रोड पर सफेद रंग की एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी जान चली गई. कार को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. श्वेता श्रीवास्तव लंबे समय तक कमिश्नरेट में तैनात रही हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नैमिश अपने कोच के साथ स्केटिंग प्रेक्टिस करने के बाद घर लौट रहा था. तभी गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास तेज रफ्तार ने कार ने उसे टक्कर मारी. इस हादसे के बाद नैमिश को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
इस हादसे की सूचना मिलते ही घर और कॉलोनी में मातम परस गया. लखनऊ की एडिशनल एसपी से पहले श्वेता श्रीवास्तव गोमती नगर में सीओ भी रही हैं. श्वेता श्रीवास्तव वर्तमान में एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं. उनके इकलौते बेटे की मौत के बाद पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस महकमे के लोग एडिशनल एसपी के घर शोक जताने पहुंच रहे हैं.
SIT में तैनात एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर पहुंचे पुलिस के बड़े अफसर
लखनऊ से सलमान। एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिश की सड़क हादसे में हुई मृत्यु की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर पुलिस अफसर शोक व्यक्त करने पंहुचे।
ASP श्वेता के निवास पर स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, ADG DK ठाकुर,ADG पीयूष मोर्डिया,ADG एसबी शिरडकर, एडीजी नवीन अरोरा के साथ साथ कई PPS एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह,उपाध्यक्ष पूर्णेन्दु सिंह समेत पूरी कार्यकारिणी के PPS अफसर पंहुचे।
सभी ने ASP श्वेता के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।