उत्तराखंड

रेलवे विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया..

रेलवे विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लालकुआँ से रामपुर और लालकुआं से गुलरभोज रेल मार्ग का किया निरीक्षण, हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास तथा बैरिकेड लगाना मुख्य उद्देश्य

Railway Department, Wildlife Institute of India..

लालकुआँ से संवाददाता गौरव गुप्ता। सोमवार को रेलवे विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लालकुआँ से रामपुर और लालकुआं से गुलरभोज रेल मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया। इस संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास तथा बैरिकेड लगाना है। ताकि वन्यजीव सुरक्षित रूप से विचरण कर सकें।

दर्दनाक हादसा : ज़िंदा जली चलती स्कूटी में सवार युवती..

इस निरीक्षण में रेल विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की इस संयुक्त टीम में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी, वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर भोपाल सिंह केड़ा, वन दरोगा पान सिंह मेहता, वन आरक्षी राहुल कुमार और रेलवे विभाग से हरीश रारतोलिया सीनियर डीओएम इज्जतनगर हरीश रारतोलिया, सीनियर डीएसटी इज्जतनगर प्रवेश कुमार,

ब्रेकिंग : सुरंग में फंसे 41 मजदूर! HC सख्त! मांगा जवाब

सीनियर डीईएन इज्जतनगर अरूण कुमार, एडीईएन काशीपुर सुबोध तपड़ियाल, सीनियर डीईई इज्जतनगर विनीत कुमार, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डॉ. आकांक्षा सक्सेना, प्रोजेक्टर साइंटिस्ट डॉ. इंद्रानित मंडल आदि सम्मिलित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button