CBI : पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) की टीम ने बाराखंभा थाने के दो सब इंस्पेक्टर राजेश यादव और वरुण चीची को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक करोड़ के ठगी के आरोपित एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की बेटी व दामाद को मुकदमे से बचाने के एवज में 4.5 लाख रुपये रिश्वत लेते राजेश को पकड़ा गया है.
ब्रेकिंग : यहां सड़क हादसे में में छह दोस्तों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार वरुण चीची को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, राजेश यादव को साढ़े चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपित मैनेजिंग डायरेक्टर को कुछ दिन पहले बाराखंबा रोड थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था. उस एमडी को एक सख्स दवाई देने गया था.
अग्निकांड : रॉकेट की चिंगारी से तीन मंजिला मकान जलकर खाक
इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर ने एमडी की बेटी और दामाद को भी केस में फसाने की धमकी दी और कहा कि 25 लाख दोगे तो कार्रवाई नहीं होगी. पहले किश्त के रूप में 5 लाख की रकम मांगी थी. रिश्वत की बात वरुण चीची ने की थी और फिर उसके कहने पर दूसरा सब इंस्पेक्टर राजेश यादव साढ़े चार लाख लेकर मंगवाया था. फिर शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी सीबीआई टीम को दी. मामले की छानबीन करने के बाद सीबीआई ने बाराखंबा थाना में ट्रैप लगाकर रिश्वत लेते हुए एक सब इंस्पेक्टर राजेश यादव को पकड़ा. इस मामले में दूसरे सब इंस्पेक्टर वरुण चीची को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ उतरकाशी : आज सुबह…
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, 5 साल पहले 2018 में पर्ल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू के खिलाफ FIR दर्ज हुआ था. जिसमें फ्लैट न देने और एक करोड़ 20 लख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज था. इस मैनेजिंग डायरेक्टर को जब तिहाड़ जेल से बाराखंबा थाना लाया गया तो वहां थाना के सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा.
मामले की छानबीन करने के बाद सीबीआई ने बाराखंबा थाना में ट्रैप लगाकर रिश्वत लेते हुए एक सब इंस्पेक्टर राजेश यादव को पकड़ा. इस मामले में दूसरे सब इंस्पेक्टर वरुण चीची को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.