नई दिल्ली: दिल्ली में प्राइमरी यानी 5वीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं कक्षा छह से 12 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज चलाने का सुझाव दिया गया है. यह जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से दी.
गज़ब : सरकारी राशन की दुकानों में भी पहुंचा प्लास्टिक चावल
https://twitter.com/AtishiAAP?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721023652177563976%7Ctwgr%5Edbbabe431bab004fd2dccae26a3c8743658197dc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-12977226813403599906.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html
ब्रेकिंग : PM की इस घोषणा से 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
दरअसल यह निर्णय दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर लिया गया है. इससे पहले पांच नवंबर तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था, जिससे प्रदूषण का स्तर देखते हुए आगे बढ़ा दिया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार अधिक बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.
दु:खद : भूकंप से 140 लोगों की मौत
वहीं 6-12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है. ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है.
प्रदूषितमंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है. बता दें कि प्रदूषण की वजह से लोग कई तरह की बीमारियों की जद में आ रहे हैं, जो सरकार के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण है.