
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों की कतार देखी गई। पर्यटन नगरी मसूरी में कई स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही छात्र छात्राओं का स्कूल में ही टीकाकरण किया जा रहा है।
राज्य सरकार जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आज से टीकाकरण का कार्य शुरू हो चुका है मसूरी में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को कोविड का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। शहर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को टीकाकरण के लिए इधर-उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा। कोविड टीके की ये डोज को-वैक्सीन बच्चों में लगाई जा रही है। सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है।
15 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोविड-19 का पहला डोज लगाया जा रहा है जिसके लिए प्रशासन को आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया है। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा ने बताया कि उन्हें आज कोरोना वैक्सीन लगी है, जिससे उनके अंदर काम है अब खत्म हो चुका है और वह काफी उत्साहित है।