उत्तराखंड

पन्तनगर युनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, स्थानीय जूनियर छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों के सामने बाहरी सीनियर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पन्तनगर युनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, स्थानीय जूनियर छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों के सामने बाहरी सीनियर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, पन्तनगर।

बीती शनिवार की रात पन्तनगर युनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों के बीच बड़ी मार्केट में सुरक्षा कर्मियों के सामने खूब लात-घूंसे चले। जिसमें चार सीनियर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका विवि अस्पताल में उपचार कराया गया। बाद में सीनियर छात्रों ने सुरक्षा विभाग का घेराव भी किया, लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनकी आवाज को दबा दिया। वही आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर आज युनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा काटा तथा कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देकर कार्यवाही जिसको देखते भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया। दोपहर बाद छात्रों ने मामले की लिखित तहरीर दी जिसपर पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी।

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व सीनियर छात्रों ने एक स्थानीय जूनियर छात्र को बाथरूम में सिगरेट पीते देखकर उसको नसीहत दी थी। उसकी इस शर्मनाक हरकत पर कालेज में प्राध्यापक ने भी उसको समझाया था।

वही शनिवार रात को गांधी हाल में आयोजित जूनियर छात्रों की फ्रेशर्स पार्टी में वह छात्र सीनियर छात्रों पर फब्तियां करने लगा। पार्टी के बाद सीनियर छात्रों ने उसके स्वास्थ्य का हवाला देकर उसे समझाने का प्रयास किया, तो उसने उन्हें अपनी हद में रहने की हिदायत देकर उन्हें देख लेने की धमकी दी। शाम करीब छह बजे सीनियर छात्र बड़ी मार्केट पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद चार-पाचं जूनियर छात्रों सहित उनके लगभग 25-30 साथी उनसे उलझ गए और विवाद बढ़ने पर आरोप है कि उन्होंने अपने सीनियर छात्रों पर डंडे, लोहे की राॅड और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद छह सुरक्षा कर्मियों के सामने ही जूनिया छात्रों के गुट ने सीनियर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर खूब पीटा।

छात्रों की यह मारपीट अधिकारियों के घटनास्थल पहुंचने तक लगभग एक घंटे चलती रही। जिसमें प्रोडक्शन इंजीनियरिंग फाइनल छात्र मलय जोशी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र अनमोल दीवान, सिविल इंजीनियरिंग फाइनल के छात्र देवेश वैद्य व कंप्यूटर इंजीनियरिंग द्वितीय वर्षीय छात्र अंशमणि तिवारी को गंभीर चोटें आईं हैं। जिनका विवि अस्पताल में ईलाज कराया गया। जिसमें कुछ छात्र घर वापस चले गए।

इधर आज कार्यवाही को लेकर युनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर युनिवर्सिटी में जमकर हंगामा काटा साथ ही कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया हंगामे की सूचना पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकर छात्र कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसपर छात्रों ने मामले की लिखित तहरीर दी।

इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि दो छात्र गुटों में झगड़े की शिकायत मिली थी जिसमें कुछ छात्र घायल हुए है उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया है अभी तक मामले में कोई शिकायत नही मिली पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं जो भी सामने आयेगा उसके अनुसार आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button