उत्तराखंडः तलाकशुदा महिला ने शादी के लिए बनाई प्रोफाइल! युवक ने किया दुष्कर्म
उत्तराखंडः तलाकशुदा महिला ने शादी के लिए बनाई प्रोफाइल! युवक ने किया दुष्कर्म
देहरादून : इन दिनों आॅनलाइन एप पर विवाह के लिए लोग आवेदन करते है, ऐसे में कई बार वह गलत लोगों के चंगुल में फंस जाते है। ऐसा ही मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी देखने को मिला। एक तलाक शुदा महिला से युवक ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर संपर्क किया और फिर उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी! सभी TV चैनलों को दी यह हिदायत
यहीं नहीं युवक ने करीब सात महीने तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर शादी से इन्कार कर दिया। जब युवक हकीकत का पता पीड़िता को चला तो उसने पुलिस को शिकायत की, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड! यहां खाई में गिरी कार दुर्घटनाग्रस्त! 1 की मौत! बाकी की तलाश जारी
एसएचओ सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी। महिला ने बताया कि उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। परिजनों ने जब उससे शादी के लिए कहा तो उसने मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जिस पर उसने तलाक के मुकदमे को प्रगति में होना लिखा था।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड! यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर बड़ी अपडेट! पढ़िए…
मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर देहराखास निवासी अमित जुयाल ने महिला से संपर्क किया। जुयाल एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है। उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोप है कि उसने महिला से जल्द ही उससे शादी करने का वादा किया। विगत माह मई में वह उसे घुमाने के लिए शिमला ले गया। यहां भी उसने एक होटल में महिला से दुष्कर्म किया। लेकिन पिछले दिनों जब महिला ने युवक से शादी की बात की तो उसने साफ इन्कार कर दिया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।