उत्तराखंड
बच्चों से भरी स्कूल की बस हादसे का शिकार
अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई बस, बच्चों में मची चीख पुकार
School bus full of children becomes victim of accident
हल्द्वानी – हल्द्वानी में आज एक निजी स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार होते बाल बाल बच गई। स्कूल बस नैनीताल रोड से तिकोनिया चौराहे से आगे बड़ी कि अचानक बच्चों से भरी बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई,
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ये हैं अंतिम तिथि
ऐसे मे हड़कंप मच गया आनन फानन में सभी बच्चों को बस से उतारा गया, देखते-देखते लंबा जाम भी सड़क पर लग गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
वहीं बस को डिवाइडर से निकलने के लिए बस कंडक्टर और ड्राइवर ने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर उतारा, बस में सवार बच्चों को किसी भी तरह से कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे सकती थी।