उत्तराखंड

भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 136वीं जयंती

इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि में पैदा हुए पं. पंत हमारे गौरव का प्रतीक हैं

136th birth anniversary of Bharat Ratna Pt. Govind Ballabh Pant

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 136वीं जयंती जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। जंयती के कार्यक्रमों में स्वतंत्रता आंदोलन में पं. पंती के योगदान को याद करते हुए कुशल प्रशासक एवं प्रखर राजनैतिक विचारक के तौर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अविस्मरणीय व अनुकरणीय बताया गया।

CM ऑफिस में डेंगू की दस्तक! विश्वास डोभाल को हुआ डेंगू! दून अस्पताल में भर्ती

जिला मुख्यालय स्थित पालिका परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में पं. गोविन्द बल्लभ पंत के चित्र पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट सहित पालिका सभासदों, अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भारत रत्न पं. पंत को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

हरिद्वार : डेंगू को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण! अधिकारियों को लगाई फटकार

इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि में पैदा हुए पं. पंत हमारे गौरव का प्रतीक हैं। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर हमें अपने देश व समाज की प्रगति में आगे बढकर योगदान करना चाहिए। आजादी के आंदोलन में पं. पंत की अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनका राजनैतिक एवं प्रशासनिक कौशल आने वाली पीढी को प्रेरणा देता रहेगा।

टुनटुन यादव और चाँदनी सिंह पहली बार एक साथ किया एवेरेस्ट भोजपुरी के लिए शूटिंग

कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने भी पं. पंत के जीवन-दर्शन को प्रेरणास्पद व अनुकरणीय बताते हुए कहा कि पंत जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button