उत्तराखंड : यहां हवा में अटकी 21 यात्रियों से भरी रोडवेज़ बस
उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के मामले हमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 50 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई। अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी गनीमत रही कि सभी बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार देहरादून से उत्तरकाशी जाते हुए रोडवेज की बस मौर्याणा टॉप (धनोल्टी) से 2 किलोमीटर आगे खाई में गिरने से बाल बाल बची, बस एक पेड़ में अटकने के कारण गहरी खाई में जाने से बच गई अन्यथा लगभग 50 लोग मौत के घाट समा जाते।
टिहरी गढ़वाल। देहरादून- सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज मुरैना टॉप सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। थाना छाम थात्युद तथा sdrf मौके पर है। गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं
रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बस में कुल 21 सवारी थी, जो कि सुरक्षित हैं।
देहरादून से उत्तरकाशी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मौरियाणा के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई जिसमें 20लोगों की घायल हो गये।बस मे 21यात्री सवार थे।घटना देहरादून उत्तरकाशी हाइवे की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की बस संख्या UK 07GA 3246 सुबह साढ़े पाँच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी।जब यह रोडवेज बस लगभग सुबह सात बजे मौरियाणा के पास पहुँची तो अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और रोड से उतरते हुए बस पेड़ो से टकरा कर खाई मे गिरने से बच गयी।बस मे 20 यात्री सवार बताये जा रहे है।सभी यात्रियो को हल्की फुल्की चोटे आयी है।गनीमत रही की बढ़ा हादसा होने से टल गया।सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची ।सभी यात्रियो को बस से बाहर सुरक्षित निकाला गया