Selaqui: 5 kutcha houses and a large part of the factory washed away in the waves of the river
विकासनगर : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। सेलाकुई स्वारना नदी की उफनती लहरों में 5 कच्चे मकान एवं प्लास्टिक पोलिथन बनाने वाली फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा बह गया है।
बागेश्वर उपचुनाव : कांग्रेस पार्टी ने युद्व स्तर पर शुरू की तैयारियां
बताते चलें कि पहाड़ो में मूसलाधार बारिश के बाद स्वारना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। जिसने सेलाकुई के किनारों के इलाके में तबाही मचाई नदी के तेज़ बहाव से सेलाकुई में स्वारना नदी किनारे बसी शिवनगर बस्ती तक पानी पहुँच गया। जहाँ तेज़ बहाव से 5 कच्चे मकान बह गये व अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
पास में ही प्लास्टिक पोलिथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा भी पानी में बह गया। फैक्ट्री का तमाम कीमती सामान पानी में बह गया। आनन फानन में फैक्ट्री के कर्मियों ने जान दांव पर लगाकर कुछ सामान को बहने से बचाया और जैसे तैसे मशीनों को खोलकर भी बहने से बचाया गया। दिन भर यहाँ अफरा तफरी का माहौल रहा।
ब्रेकिंग : BJP प्रत्याशी का नाम फाइनल
वहीं शिवनगर बस्ती के अन्य परिवारों ने नदी के डर से अपना जरूरी सामान सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया। स्वारना नदी का रौद्र रूप देखकर किनारों पर बसे लोग डरे हुए हैं। वहीं प्रशासन ने सभी को अलर्ट भी किया है। वहीं पीड़ित परिवारों ने तहसील प्रशासन विकासनगर से राहत बचाव व मुआवजे की गुहार लगाई है ।
ब्रेकिंग : चार धाम यात्रा स्थगित! देखिए आदेश
आपको बता दें कि स्वारना नदी के विकराल रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेलाकुई व रामपुर के बीच इस नदी के पानी का लेबल एक बराबर बहता देखा जा रहा था।