किरतपुर : गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला! घायल अस्पताल में भर्ती
किरतपुर : गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला! घायल अस्पताल में भर्ती
किरतपुर : क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार निपेश मोनू पुत्र रामकुमार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बाइक सवार के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। जिससे बाइक सवार ने वापस शहर की और भागकर अपनी जान बचाई मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
ब्रेकिंग : इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल! आदेश
जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना किरतपुर क्षेत्र में निपेश 30 वर्ष पुत्र रामकुमार कस्बा किरतपुर से अपने घर छितावर जा रहा था। उसी दौरान गुलदार ने निपेश पर हमला बोल दिया। जिसमें निपेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
डोईवाला : घर में घुसा बारिश का पानी! 1 बच्ची की मौत
घायल निपेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और गुलदार की दहशत से ग्रामीण घरों में कैद हो गये। किरतपुर क्षेत्र के आस पास गांव में गुलदार का आतंक होने से क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई।