हाई अलर्ट : नूंह सहित चार जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद! इंटरनेट सेवा बंद! धारा 144 लागू
केंद्र ने RAF की पांच कंपनियां भेजीं
High Alert: School-college closed in four districts including Nuh! Internet service down! Section 144 applied
Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट है। उपद्रव को देखते हुए शाम को जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। नूंह में हुए दंगे के बाद डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल मेवात पहुंच गए हैं।
दुख:द: कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत
स्थिति को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सभी एसपी को सतर्क रहने, संवेदनशील गांवों, कस्बों व शहरों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा का आदेश दिया है। शाम चार बजे के बाद दो अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
खुफिया विभाग की विंगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। सीआईडी चीफ की ओर से जारी निर्देशों में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है, अगर कोई भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
उत्तराखंड : 2 मिनट में पढ़ें 10 बड़ी ख़बरें..
उधर, नहूं में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। नूंह और पलवर जिले में दसवीं कंपार्टमेंट और डीएलएड की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
#WATCH | Aftermath of clash that broke out between two groups in Haryana's Nuh on July 31.
Police force has been deployed in the area and mobile internet services have been temporarily suspended. pic.twitter.com/jwOTF6fnXg
— ANI (@ANI) August 1, 2023
बीते सोमवार यानी 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
हरियाणा खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नलहड़ के शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका तक निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और पुलिस पर दूसरे समुदाय के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इसके अलावा वहां से गुजर रहे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया और आग लगा दी।
August 1 : अच्छी खबर! इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के अनुसार जिला प्रशासन की पहल पर देर रात नूंह में दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहमद, नरेंद्र शर्मा समेत कई लोगों ने भाग लिया।
मंगलवार सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों समुदायों की बैठक कराई जाएगी। इसके अलावा भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह जिले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र बिजारणिया ने नूंह पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है।
ब्रेकिंग : PM मोदी से मिले CM धामी! कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्र सरकार ने दिया सुरक्षा बल
नूंह में शांति व्यावस्था कायम करने के लिए हरियाणा सरकार के आवेदन पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ की चार कंपनियां (दो महिला कंपनियां), रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाएंगी। जम्मू, अहमदाबाद और प्रयागराज से इन कंपनियों को नूंह के लिए रवाना कर दिया गया है।