रुद्रप्रयाग: राजस्व उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में रहस्यमयी मौत!
रविंद्रनाथ चपोली चौकी से लगभग एक किलोमीटर आगे अपनी ही कार में मृत पाए गए।

देवप्रयाग: चपोली चौकी में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र नाथ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद के तहसील देवप्रयाग के अंतर्गत चपोली चौकी में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्रनाथ पुत्र स्व.भोलानाथ अपनी गाड़ी में मृत अवस्था में मिले।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया है। पुलिस राजस्व उपनिरीक्षक के मौत के कारणों की जांच कर रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश बंठवाण ने बताया कि रविंद्रनाथ चपोली चौकी से लगभग एक किलोमीटर आगे अपनी ही कार में मृत पाए गए।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जब मुझे शनिवार सायं को प्राप्त हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी हिंडोलाखाल थाने को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रविंद्रनाथ पुत्र स्व. भोलानाथ ग्राम फलसारी तहसील गजा के निवासी थे।