
Uttarakhand: Police arrested three accused
उत्तराखंड : पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार
जोशीमठ : जोशीमठ में पुलिस द्वारा शराब का बड़ा जखीरा जप्त किया गया है। 80 लीटर कच्ची शराब और 700 लीटर लाहन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उत्तराखंड : यहां प्रधानाधियापिका निलंबित! जानें वजह..
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 80 लीटर कच्ची शराब और 700 लीटर लाहन जप्त कर नष्ट किया गया।
ब्रेकिंग : आज भारी बारिश की चेतावनी! ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि 700 ली लहन को बरामद कर लहन को नष्ट किया गया है। जबकि 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की। कहा कि इस प्रकार के शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
अब इस जिले में भी बंद रहेंगे स्कूल! आदेश जारी
इस दौरान पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी, कांस्टेबल अरुण गैरोला, हरीश कांडपाल, महिला कांस्टेबल निर्मला, अवतार सिंह रावत, मनोज बिष्ट, देवेंद्र राणा, आदि लोग थे।