उत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंग : रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से मिली बड़ी सौगात

हल्द्वानी सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित की जाएगी कैथ लैब

Breaking: A big gift from the efforts of Minister of State for Defense Ajay Bhatt

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से नौ करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक कैथ लैब

कुमाऊं की पहली कैथ लैब में कई प्रकार की होंगी जांचें

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से कुमाऊं की सौगात मिली है। लगभग 9 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक कैथ लैब स्थापित होगी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली कैथ लैब होगी।

ब्रेकिंग: UKSSSC ने इस परीक्षा को लेकर जारी की नई अपडेट

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार द्वारा सीएसआर के अंतर्गत डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में इस फैसले की स्थापना की जाएगी। आज कोटद्वार एवं डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य इस आशय का एक एमओयू भी हस्ताक्षर किया गया है।

ब्रेकिंग : धामी के आदेश पर अफसर चले जनता के द्वार

इस कैथ लैब की स्थापना से अब तक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न बड़े अस्पतालों में की जाने वाली जांचे यही हो पाएंगे। जिससे कुमाऊं के मरीजों को काफी राहत मिलेगी और गंभीर बीमारियों की जांचों में भी काफी राहत होगी। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि जन स्वास्थ्य के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुआ है। जल्द ही कैथ लैब की स्थापना की जाएगी।

ब्रेकिंग: कुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी को HC के बाद SC से भी मिली निराशा

इस अवसर पर पीएल कोटद्वार के महाप्रबंधक विश्वेश्वर उच्च एवं डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी तथा दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button