उत्तराखंड

देहरादून : टमाटर और सब्जियों की ताज़ा रेट लिस्ट जारी! देखें

देहरादून वाले रेट लिस्ट देखकर ही खरीदे टमाटर और सब्जियां..

Dehradun: Latest rate list of tomato and vegetables released! see..

देहरादून : राजधानी देहरादून में सब्जियों और टमाटर की लिस्ट रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सोनिका ने  इसके निर्देश दिए। डीएम के निर्देशानुसार रोज सोशल मीडिया पर सब्जी और टमाटर की रेट लिस्ट प्रसारित की जाएगी देहरादून वालों से अनुरोध है कि यह रेट लिस्ट देखकर ही टमाटर सब्जी खरीदे।

आपदा अलर्ट पर एक्शन में SDM मनीष कुमार ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, खासकर टमाटर आम लोगों के दायरे से बाहर होता जा रहा है। टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी रोकने के लिए अब जिला प्रशासन रोजाना टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करेगा।

चमोली हादसा : CM ने किया मुआवजे का ऐलान! देखें मृतक एवं घायलों की सूची

जिलाधिकारी सोनिका ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, खासकर टमाटर आम लोगों के दायरे से बाहर होता जा रहा है। फुटकर में टमाटर और सब्जियों को मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। दामों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टमाटर के दाम तय किए हैं, लेकिन इसके बाद भी फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं।

दुखःद : यहां खाई में गिरी कार! एक की मौत, 3 घायल

ऐसे में मुनाफाखोरी रोकने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका ने संंबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंनेे टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि मंडियों में सब्जियों के दामों में एकरूपता रहे, इसके लिए जिला जिला पूर्ति अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक प्रत्येक खुदरा एवं फुटकर सब्जी की दुकानों, ठेली, रेहड़ी पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करें और रोजाना की दरों की सूची प्रेषित करें।

शर्मसार : नाबालिग किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म! युवक पर हुई यह कार्रवाई

उन्होंने कहा, रोजाना सब्जी की लिस्ट जिला प्रशासन के सोशल मीडिया अकांउट पर भी प्रसारित की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी की जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एसके बरनवाल, मंडी निरीक्षक अजय डबराल, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button