
Municipal Corporation raids KFC, Domino’s, Croma and McDonald’s!
देहरादून : राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित डोमिनोज केएफसी क्रोमा एवं मैकडॉनल्ड्स में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित फ्रेंचाइजी द्वारा खुले में कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अंतर्गत कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
बड़ी खबर : शासन ने स्थगित किया आदेश
इस कारण से केएफसी डोमिनोज एवं क्रोमा पर ₹10000 का चालान किया गया। मैकडॉनल्ड्स को केवल कूड़ेदान को अपनी फ्रेंचाइजी के बाहर पृथक से लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा 1000 का जुर्माना की कार्रवाई की गई।
Big news: madam angry! King in anger! intense scrutiny
उपरोक्त कार्रवाई के समय यह भी संज्ञान में लिया गया की राजपुर रोड स्थित केएफसी एवं डोमिनोस के ग्राहकों द्वारा फ्रेंचाइजी के सामने ही पैकिंग मैटेरियल फेंका गया तथा फ्रेंचाइजी द्वारा किसी भी प्रकार का न डस्टबिन खुले में उपलब्ध नहीं था।
शीघ्र भेंजे मालन नदी पर टूटे पुल की जांच का प्रस्ताव : महाराज
इस दौरान टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना एसआई मनीष दरियाल एसआई भूपेंद्र तथा सुपरवाइजर ओमप्रकाश शामिल थे।