ब्रेकिंग : यहां पल्टी बस! 29 यात्री थेे सवार

बद्रीनाथ से हरिद्वार : Bus overturned here! 29 passengers were on board
बद्रीनाथ : उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक भारी बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं और हादसों की मामले देखने को मिल रहे हैं तो कहीं भारी बारिश के चलते पहाड़ी चट्टानों से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है।
वही बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां बद्रीनाथ से हरिद्वार आ रही बस मुख्य मार्ग पर पलट गई बस में 29 यात्री सवार थे। आज टिहरी की पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि कौडियाला के पास एक बस अनियंत्रित होने से मार्ग पर पलट गई है।
ब्रेकिंग: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इसे बनाएगी मुद्दा!
जनपद टिहरी- कौडियाला के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रावत के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF ने राहत एवं बचाव कार्य किया।
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात: यहां धारा 144 लागू, सरकार अलर्ट
उक्त बस (UK08 PA 1324) बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर आ रही थी कि अचानक कौडियाला के पास अनियंत्रित होने से बस मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। बस में 19 यात्री सवार थे, जिनमे से सिर्फ एक यात्री को ही सामान्य चोट आई थी। अन्य सभी यात्री ठीक है।
बड़ी ख़बर : कोटद्वार में टूटा मालन नदी पर बना पुल
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति को सामान्य किया गया।