उत्तराखंडमौसम

विधायकों में सबसे आगे निकले उमेश कुमार! खुद संभाली कमान

भारी बरसात में रेस्क्यू कर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बचाई परिवार की जान

Umesh Kumar came out ahead among the MLAs! himself handled the rescue operation

अतीक साबरी: MLA Umesh Kumar rescue operation : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और कई इलाकों में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। खानपुर विधानसभा के बहुत सारे इलाकों में भी पानी भरने से लोगों का बुरा हाल है।

देहरादून : सड़क, नाली सफाई, ड्रेनेज, डेंगू लार्वा! नगर निगम ने कराई फागिंग

तेज बारिश के कारण मिलाप नगर ,गोल भट्टा ,और मोहनपुरा का इलाका पूरी तरीके से जलमग्न हो गया जिसके चलते सुबह 7:00 बजे खानपुर विधायक उमेश कुमार को सूचना मिली कि 10 लोगों का परिवार अपनी छत पर चारों तरफ पानी आने से फंस गया है।

ब्रेकिंग : बुधवार को स्कूलों में रहेगी छुट्टी

जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उमेश कुमार खुद मौके पर पहुंच गए और एनडीआरएफ की टीम या प्रशासनिक अधिकारियों की बिना मदद से ही उमेश कुमार के द्वारा खुद पूरे परिवार का लकड़ी की सीडी और टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

बताया जा रहा है बताया जा रहा है पूरा परिवार देर रात लगातार भारी बारिश के कारण 3:00 बजे से अपनी छत पर फंसा हुआ था सुबह होने पर स्थानीय लोगों के द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार को सूचना दी गई जिसके बाद उमेश कुमार ने वह कर दिखाया जिसे आज तक कोई विधायक नहीं कर पाया।

 

आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण बाढ़ में फंसे खानपुर विधानसभा के ग्रामीणों को स्थानीय विधायक उमेश कुमार ने खुद ही अपनी टीम के साथ रेस्क्यू किया। रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उमेश कुमार की लोग तारीफ भी कर रहे हैं।

गज़ब : टमाटर के नखरे हाय-तौबा! हीर रांझा की जोड़ी से भी ज्यादा लोकप्रिय हुआ टमाटर देसी तीसरी मंजिल पर तो विदेशी आसमान पर….

गौरतलब है कि हरिद्वार और रुडकी के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने केा मिला है। इस बीच जनप्रतिनिधि जहां प्रशासन और सिस्टम को कोस रहे हैं वहीं दूसरी ओर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अकेले ही बाढ में फंसे लोगों को निकालने का बीडा उठाया। उन्होंने ये काम करके भी दिखाया।

SGRR मेडिकल कॉलेज में समझीं ISO की तकनीकी बारीकियां

हरिद्वार में भारी बारिश के कारण करीब 40 से अधिक इलाके जलमग्न हो गए हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल रुडकी ओर लक्सर क्षेत्र का है। यहां सोलानी नदी के खतरे से निशान से उपर निकल जाने के कारण कई इलाकों में जल भराव हो गया।

देहरादून : सड़क पर उतरी सरकार! दिए निर्देश

वहीं शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव देखने को मिला। जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है।

देहरादून : खुद मौके पर पहुंचे CM और DM! नगर निगम, लोनिवि, NHI, NH के अधिकारियों को दिए निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button