Uncategorizedउत्तराखंडमौसम

देहरादून : सड़क पर उतरी सरकार! दिए निर्देश

सीएम धामी ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश

Dehradun: The government came on the road! instructions given

देहरादून : लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति को देखते हुए आज देहरादून में ISBT एवं चंद्रबनी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

दुःखद : खाई में गिरी शिक्षकों की कार! एक की मौत

इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए भारी बारिश से उत्पन्न हुई समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को इसके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

साथ ही जिलाधिकारी को ISBT में ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करने एवं जल भराव के कारणों की जांच कर जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ब्रेकिंग : DGP से मिले अग्रवाल! उच्चस्तरीय बैठक और जांच कर कार्यवाही के आदेश

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी में एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जलभराव की स्थिति आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा न होने के कारण यह समस्या आ रही है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पडेंगी, तो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय।

ब्रेकिंग : बुधवार को स्कूलों में रहेगी छुट्टी

राजधानी की यह दशा देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी काफी नाराज हैं और उन्होंने जलभराव के कारणों की जांच के साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड : इन 7 जिलों में अगले 3 घंटे रेड अलर्ट

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का तांडव जारी है। मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इसका असर देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button