उत्तराखंडमौसम

देहरादून : खुद मौके पर पहुंचे CM और DM! नगर निगम, लोनिवि, NHI, NH के अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी सोनिका खुद मौके का निरिक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश

Dehradun: CM and DM themselves reached the spot! Instructions given to the officers of Municipal Corporation, Lonivi, NHI, NH

देहरादून : सोमवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से शिमला बाईपास के कई इलाकों में जल भराव हो गया सबसे ज्यादा नया गाँव और भूडपुर में जल भराव हुआ। जहाँ बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया एक बड़ा इलाका पानी में डूब गया। जिससे रात में लोग घबरा गये चीख पुकार मच गई।

लोगों ने छतों पर चढ़कर तो कुछ लोगों ने घर छोड़कर अपनी जान बचाई। मूसलाधार बारिश ने लोगों को पूरी रात डरा कर रखा रात को ही पुलिस और जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत बचाव कार्य कर रहा है।लोगों को पुलिस द्वारा रस्सी के सहारे मकानों से बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी सोनिका खुद मौके का निरिक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रही हैं और लोगों से भी बातचीत कर रही हैं।

ब्रेकिंग : DGP से मिले अग्रवाल! उच्चस्तरीय बैठक और जांच कर कार्यवाही के आदेश

चंद्रबनी चोयला में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका। भूड़पर में जलभराव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को जेसीबी के माध्यम से पानी चेनलाइज करने के निर्देश।

जिलाधिकारी सोनिका ने प्रातः ही जनपद के आपदा परिचालन केन्द्र में पहुचकर विभिन्न क्षेत्रों वर्षा से हुई क्षति की जानकारी प्राप्त करते हुए परिचालन केन्द्र में प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली तथा सम्बधित विभागों के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने लोनिवि एनएचआई,एनएच के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में रहकर सडक सुधारने के कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों तथा आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रोे में उपकरण पर्याप्त मात्रा मानवश्रम की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। संवेदनशील स्थानों पर स्थापित जेसीबी, उपकरण की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश दिये की आपदा से सम्बन्धित सूचना पर समन्वय करते हुए सम्बन्धि विभाग को सूचित करने तथा आपदा परिचालन केन्द्र में प्राप्त समस्या /शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रगति रिर्पाट प्राप्त करने भी निर्देश दिये। उन्होंने सिचांई विभाग के अधिकारियांे को नदी का जलस्तर की स्थिति पर नजर रखने तथा नदी तट क्षेत्रों में निवासरत लोगो सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने निर्देश दिये।

भारी वर्षा के चलते जनपद के विभिन्न स्थानों पर हुए जल भराव एंव नुकसान का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी एंव चन्द्रबनी में जल भराव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्त विभागों को आपसी समन्वय करते हुए राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी पर डबल नाली का पानी डाले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिये। माननीय मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढवाल मण्डल विनयशंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी सोनिका सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने आज आईएसबीटी, चन्द्रबनी, चन्द्रबनी चोयला, शिमला बाईपास , भूडपुर शिमला बाईपास, रतनपुर सहित जलभराव वाले क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए, नगर निगम, सिंचाई आदि सम्बन्धि विभागों को ड्रेनज सिस्टम ठिक करने के निर्देश दिये।

जिला प्रशासन द्वारा भुडपुर के तीन परिवारों को जिन में से दो को आस पास ही सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया तथा एक परिवार देहरादून शिफ्ट हो गया। उन्होंने चन्द्रबनी चोयला में बरसाती नाले के पानी को चैनलाईज करने के निर्देश नगर निगम को दिये जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को चन्द्रबनी चोयला में पानी की निकासी का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला, तहसीलदार सदर मौ शादाब, अधि0अभि0 लोनिवि प्रवीण कुमार सहित नगर निगम, राजस्व, सिंचाई, जल संस्थान आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद देहरादून में राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत 01, राज्य मार्ग अंतर्गत 05, मुख्य जिला मार्ग अंतर्गत 02, ग्रामीण मार्ग अंतर्गत 25 मार्ग अवरूद्ध है जिनमें हल्के वाहनों की आवाजाही हो रही है मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है जिनमें अधिकतर मार्गों के आज खुलने संभावना है तथा लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग डाईवाला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए किमी. 22 में रिटर्निग वाल क्षतिग्रस्त होने कारण बन्द है जिसकी कल तक खुलने की संभावना है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button