Ayurvedic medical officers took training in cardiology
देहरादून: दिनांक 10-07-2023, सोमवार, को आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को कार्डियोलॉजी संबंधी ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग 10 जुलाई को देहरादून के निकट गल्जवाड़ी गांव में द सालवुड फारेस्ट रिट्रीट में दी गयी।
ब्रेकिंग : छात्रों के लिए छूट्टी और शिक्षक स्कूल में हों हाजिर पर उठे सवाल : अंकित जोशी
त्रिलोक आयुर्वेद उत्तराखंड के वैद्य हर्ष सहगल द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को कार्डियोलॉजी संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल डॉ० के एस नपलच्याल की मौजूदगी में हुआ।
अचानक CM धामी को आया PM मोदी का फोन! जानें क्या हुई बात.?
प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए डॉ० सुचिता गिरी रौथाण, डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० रश्मि प्रभा, डॉ० दीपांकर बिष्ट, डॉ० अर्चना कोहली, डॉ० आदित्य, डॉ० श्वेता जैन, डॉ० रश्मि चन्द, डॉ० सविता कोठियाल, डॉ० पंकज बच्चस, डॉ० रमेश चौहान, डॉ० महेश जोशी, डॉ० अजयवीर सिंह, डॉ० सविता कोठियाल, डॉ० अंकिता शाह, डॉ० रेखा त्रिपाठी, डॉ० अरूण कुमार, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० रजनी वर्मा, डॉ० संगीता रावत, डॉ० राकेश सेमवाल, डॉ० आशीष अग्रवाल, डॉ० जितेन्द्र भाटिया, डॉ० मीनाक्षी सैनी, डॉ० सुरेन्द्र चौहान, डॉ० आशीष कुमार, डॉ० भावना सिंह, डॉ० रिजु जखमोला, डॉ० भास्कर आनन्द, डॉ० अमित कुमार, डॉ० मधु उपाध्याय, डॉ० प्रवीन सेमवाल, डॉ० सुबेक कुलश्रेष्ठ, डॉ० राममनी दुबे, डॉ० रंजना भट्ट, डॉ० प्रतिभा बलोदी, डॉ० वन्दना डंगवाल, डॉ० मीनाक्षी किथोरिया, डॉ० दिनेश जोशी, डॉ० ज्योति नेगी, डॉ० दिनेश शर्मा, डॉ० विवेक कुमार, डॉ० नीतू गोस्वामी, डॉ० देवेन्द्र सिंह, डॉ० विक्रम सिंह रावत, डॉ० आर के भट्ट, डॉ० श्वेता, डॉ० सतीश, डॉ० राजेश, डॉ० रत्ना आदि नामित किए गए थे।