पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार
लालकुआं से मुकेश कुमार : कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक पेटी से अधिक अग्रेंजी शराब तथा 13 बियर की बोतले बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बड़ी खबर : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट
बताते चले की अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब तस्कारो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खुरियाखत्ता नबर 12 बिन्दूखत्ता निवासी भूपेंद्र सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी को उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके पास से 13 बीयर टूबर तथा 3 बोतल व 2 हाफ एंव 3 पव्वे मैकडावल्स no1मार्का बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बाहर से सस्ती दरों पर शराब लाकर क्षेत्र के युवाओं को बेचता था।
Big News : केदारनाथ हेली सेवा से जुड़ी 35 वेबसाइट ब्लॉक
वहीं दुसरी और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए पूर्वी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता निवासी पवन चिलवाल पुत्र स्व.रघुवर चिलवाल को पूर्वी घोडानाला के समीप उसके होटल से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 55 पव्वे मैकडावल्स no1 मार्का बरामद हुई। वही पलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
Big News : Social Media पर लिया संज्ञान की कार्रवाई, दो सिपाही लाइन हाजिर
इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह,कास्टेबल कमल बिष्ट,आनंदपुरी ,चन्द्रशेखर महिला कास्टेबल भारती पंत एंव अनीता ठकुन्ना मौजूद रहे।