
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड चुनाव से जुड़ी हुई भाजपा की बड़ी बैठक दिल्ली में जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में मौजूद हैं। प्रदेश प्रभारी चुनाव प्रभारी सभी बैठक में मौजूद है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार तमाम कार्यक्रम जो चुनाव के लिए तय होने उनको लेकर चर्चा हो रही है।
वहीं सूत्र बताते हैं कि पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग में कुछ अहम मुद्दों पर इन दोनों नेताओं की बात हो सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ गए धामी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार देर शाम हाईलेवल मीटिंग होगी।
सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के नई दिल्ली जाने की सूचना पर मुहर लगाने के बाद प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं की सोमवार रात पार्टी हाईकमान से मीटिंग होगी। दोनों नेताओं के नई दिल्ली दौरे पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते हुए कुमार ने कहा पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले और आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा जो कार्यक्रम हमने किए हैं उसकी समीक्षा की जानी है। वहीं सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी पार्टी आलाकमान की तरफ से तमाम उत्तराखंड के नेताओं को निर्देश दिए जाने हैं। वही भविष्य में टिकटों को लेकर किस तरीके से बंटवारा किया जाएगा। इन तमाम मुद्दों को भी लेकर आज की बैठक में चर्चा की जा रही है।