Uttrakhand News : Big News : Social Media, Big News: Action taken on social media, two constables on line
देहरादून : पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच सीओ विकासनगर को सौंपी है। जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
Big News : केदारनाथ हेली सेवा से जुड़ी 35 वेबसाइट ब्लॉक
सोशल मीडिया में कल एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सहसपुर थाने की धर्मावाला चौकी में नियुक्त कांस्टेबल दिनेश सेमवाल व कांस्टेबल मनोज भारती एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। डीआईजी/एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया तथा प्रकरण की जांच सीओ विकासनगर को दी है। जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
बड़ी खबर : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट
आपको बता दें कि थाना सहसपुर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी धर्मावाला क्षेत्र का है। जहां एक पुलिस जवान व्यक्ति के घुटनों व टांगों पर जूते की नोक से वार कर रहा है। व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते हुए मित्र पुलिस के जवान का क्रूरता भरी हरकत का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
शनिवार को एक सिपाही का व्यक्ति को पीटने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुआ। वीडियो में पुलिस का सिपाही एक युवक को लात मारता नजर आ रहा है। सिपाही व्यक्ति के घुटनों पर जूते की नोक से कई वार करता दिख रहा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार को इस वीडियो की जांच कराई गई।
बड़ी ख़बर : उत्तराखंड – SI और कांस्टेबल निलंबित
जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे सिपाही दिनेश सेमवाल और मनोज भारती धर्मावाला चौकी में तैनात हैं। जोकि चोरी की एक शिकायत पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस चौकी व थाना इंचार्ज को इस बारे में सूचित नहीं किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है। वहीं इस पूरी प्रकरण की जांच बैठा दी गई है।