बड़ी ख़बर : उत्तराखंड – SI और कांस्टेबल निलंबित
Big news: Uttarakhand - SI and constable suspended
Big news: Uttarakhand – SI and constable suspended
बड़ी ख़बर : उत्तराखंड – SI और कांस्टेबल निलंबित
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जेल से नगीना न्यायालय पेशी में ले जाते समय पुलिस कस्टडी से फरार हुआ बंदी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की टीम फरार हुए बंदी की तलाश कर रही है।
हरेला पर्व से पूर्व आंचल ने दी बड़ी सौगात! दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री दरों में भारी कमी
वहीं, बंदी के फरार होने के मामले में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस अभिरक्षा में तैनात एक एएसआई व दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है।
अल्मोड़ा जिला कारागार में उत्तर प्रदेश के हकीकतपुर थाना नगीना जिला बिजनौर, यूपी निवासी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में बंद था। कैदी के खिलाफ नगीना बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा दर्ज था।
बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री से मिले PMO के ये अधिकारी
बीते मंगलवार को कैदी को नगीना न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। काशीपुर में वाशरूम जाने के बहाने से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड : यहां लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक
एसएसपी राम चंद्र राजगुरु ने इस गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस कस्टडी में तैनात एएसआई दयाल दत्त, कांस्टेबल सूरज और महेश का निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने बताया कि मामले में 3 पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। फरार बंदी शाहनवाज अहमद की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।