उत्तराखंड

हादसा: जाम में फंसी कार पर गिरा पत्थर! चालक की मौत

Accident: A stone fell on a car stuck in a jam! death of the driver

Uttrakhand News, Uttrakhand Accident, Accident: A stone fell on a car stuck in a jam! death of the driver

उत्तराखंड : अचानक हुए दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है बदरीनाथ हाईवे पर लगे जाम में फंसे वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे वाहन चालक की मौत हो गई है। तेज बारिश के चलते पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से जाम लग गया था। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पुरोला में लगी है धारा 144! पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

बुधवार शाम को पीपलकोटी से एक किमी आगे तैला घाम पर जाम में फंसी कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जाम के चलते सवारियां बाहर निकल गई थी, लेकिन चालक वाहन में ही बैठा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

पीपलकोटी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण पुत्र इंदर फर्स्वाण (42 साल) निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button