
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है।उत्तराखंड आसमान में बादल छाए हुए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका हैं। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं।
उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि! देखिए
मौसम विभाग के अनुसार, आज से कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है। ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून व टिहरी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
उत्तराखंड में फिर थर्राई धरती! घरों से बाहर निकले लोग
इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है।वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज व ओलावृष्टि होने के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। जिससे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड: UKSSSC के इन पदों पर आई भर्तियां! जानिए फटाफट
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 22°C तथा 12°C के लगभग रहेगा। देहरादून और टिहरी में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इस दौरान तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो सकता है।