उत्तराखंड
किच्छा : उप खनिज ढुलान करते पकड़ा ट्रक, वाहन चालक फरार
हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशानुसार दिनांक 30.05.23 को रात्रि समय लगभग 9.15 PM पर रात्रि गश्त में किच्छा लालकुआं हाईवे पर किच्छा बाईपास के समीप ट्रक संख्या UP25ET2974 को अवैध रूप से रेता ( उप खनिज) ढुलान करते हुए पकड़ा गया।
उत्तराखंड : यात्रियों से भरी रोडवेज़ बस हादसे का शिकार! कंडक्टर और मासूम की मौत
वाहन चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया पकड़े ट्रक को सुरक्षित डॉली रेंज वन परिसर लाल कुआं में खड़ा कर दिया गया है। जांच एवम् अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है ।