Uttarakhand: Here a young man fell from the roof to the ground! fury of death
लालकुआं से गौरव गुप्ता : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार जोकि राजमिस्त्री का कार्य करता था, गत रात्रि अपने घर के दो मंजिलें में छत पर सोया था रात्रि में नींद में अचानक उठकर नीचे को आने के चक्कर में असंतुलित होकर दो मंजिलें की छत से जमीन में आ गिरा।
जिसे गंभीर अवस्था में निजी वाहन करके एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान सुबह तड़के धर्मेंद्र की मौत हो गई। धर्मेंद्र की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। धर्मेंद्र की मौत से उसकी पत्नी दो पुत्रों को एक पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है। सभी परिजन धर्मेंद्र पर ही आश्रित थे, वह कुशल राजमिस्त्री था।