उत्तराखंड

यहां बुरांश में पुल क्षतिग्रस्त! भाजपाईयों ने रक्षा राज्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

Bridge damaged here in Buransh! BJP people sent a memorandum to the Minister of State for Defense

जोशीमठ से विनय उनियाल: विगत 47 दिनों से मलारी बॉर्डर रोड़ के समीप कैलाशपुर – बुरांश में क्षति ग्रस्त पुल के जल्द निर्माण को लेकर आज जोशीमठ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से रक्षा राज्य मंत्री केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंप नीति – घाटी के लोगों की पीड़ा को देखते हुए जल्द यहां पुल निर्माण कर आवाजाही शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि सामरिक दृष्टि से नीति बॉर्डर अतिसंवेदशील माना जाता है।

ब्रेकिंग : देहरादून में धुआंधार बारिश के साथ पड़े बर्फ के गोले! Video

यहां देश का अंतिम गांव नीति तक ऋतु प्रवासी भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने मूल गांव की और मई माह में माईग्रेट करने आते है। लेकिन इस बार नीति घाटी के मलारी बुरांस आईटीबीपी केंप के थोड़ा आगे 16 अप्रैल 2023 से क्षतिग्रस्त पुल के चलते घाटी के ग्रामीणों को बीच नदी में वाहनों से जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : इनकम टैक्स टीम का छापा! कर्मचारियों में मचा हड़कंप

ज्ञापन में कहा गया है कि सूत्रों की माने तो यह पुल अब बीआरओ की जगह सेना बना रही है। सेना कि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इस घाटी का बढ़िया अनुभव है, सेना ने ही सीमावर्ती गांव को मुख्य धारा से जोड़ा हुआ है। यही नहीं पीएम मोदी कि वाइब्रेट विलेज योजना के दो गांव मलारी और नीति इसी घाटी में है।

उत्तराखंड : 14 पर मुकदमा दर्ज! 6 जेल भेजे! SI सस्पेंड

ज्ञापन के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीति घाटी की सामरिक सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग पर जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कर आवाजाही बहाल करने की गुहार लगाई है। साथ ही रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार को आग्रह किया है कि जल्द सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर नीति घाटी के लोगों को पुल की सौगात देकर राहत दिलाई जाए।

उत्तराखंड: यहां छत से नीचे जमीन में गिरा युवक! मौत से कोहराम

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि प्रसाद सती,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, देव पूजा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नम्बुरी, शुभम रावत, प्रदीप पंवार, आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button