उत्तराखंड

लालकुआं : सेवानिवृत्त होने पर डॉक्टर एस एस बुटोला को भावभीनी विदाई

लालकुआं से गौरव गुप्ता : उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के सामान्य प्रबन्धक के पद से सेवा निवृत्त होने पर डा0 एच0एस0कुटौला को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का दो कार्यकालो में सामान्य प्रबन्धक के दायूत्वि का सफलतापूर्वक निर्वहन किये जाने व अपनी 32 वर्ष सेवा की अधिवर्षता आयु र्निविवाद रूप से पूर्ण करने पर उत्तराखण्ड सहकारी डेरी प्रषिक्षण संस्थान लालकुआं में नैनीताल दुग्ध संघ एंव डेरी फैडरेषन कार्मिको की ओर अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ व प्रशासक यूसीडीएफ मुकेश सिह बोरा द्वारा डा0 कुटौला को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार स्वरूप मोमेंटो शाँल भेंट कर उनके द्वारा अपने सेवाकाल काल में किये गये कार्यो की प्रशंसा काते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर भाव-भीनी विदाई दी गई।

इस दौरान संचालक मण्डल सदस्य महिमन सिह चैहान व कृष्ण कुमार शर्मा समेत डा. कुमार अजीत प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी,प्रभारी पी.एण्ड आई. मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिह भाकुनी, प्रभारी ए.एच0 डा0 रमेश मेहता, सहायक प्रबन्धक बीना पाण्डे, प्रधानाचार्य प्रशिक्षण केन्द्र देवकी भोज, प्रभारी एफओ सुभाष बाबू, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, धर्मेंद्र कांडपाल, खलील अहमद, सुरेश चन्द्र, हरीश बोरा, खलील अहमद, पुरन मिश्रा, चन्द्रा खाती, गीता ओझा, गीता नेगी, शान्ति कपकोटी, मीना रौतेला, मुन्नी आर्या, रश्मि धामी,यशोदा बिष्ट, चित्रा दुम्का, मीनाक्षी, हेमन्त चैनाल, विजय चैहान, कपिल,राहूल खत्री, पिंकी, दिनेश जोशी, समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा उनके सकुशल सेवानिवृत्ती पर पुष्पगुच्छ भेट कर उन्हे शुभकानाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा श्री गुप्ता के सेवानिवृत के लिए उनके उत्तम स्वास्थ्य एंव दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके सेवाकाल के कार्यो की सराहना की। नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंधन कमेटी द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी के कार्यो की सरहाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पत्रकार के निधन पर आंचल परिवार द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई

लालकुआं : नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा देहरादून पत्रकार उमेश पन्त के आक्समिक निधन पर दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों व आंचल परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना थे व्यक्त की गई।

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष व प्रशासक उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा ने पन्त के आक्समिक निधन पत्रकारिकता जगत के लिए के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों व आंचल परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button