उत्तराखंडहल्ला बोल

बड़ी ख़बर : युवाओं ने धामी सरकार को दी चेतावनी

अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर कर रही धामी सरकार

Big news: Youth warns Dhami government

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता-लालकुआं : बिन्दुखत्ता क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारी बताये जाने एवं अवैध अतिक्रमण की सूची में शामिल करने पर नाराज बिन्दूखत्ता के युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका।

Update : देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी
इस दौरान युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी प्रकार से बिन्दुखत्ता वासियों को उजड़ने की कोशिश की तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ब्रेकिंग: नैनीताल हाई कोर्ट ने शासन का यह आदेश किया रद्द

यहां बिन्दुखत्ता क्षेत्र के युवा नेता उमेश सूयाल के नेतृत्व में कार रोड़ पर एकत्रित हुए क्षेत्र के युवाओं ने सूबे की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही उन्होंने सरकार का पुतला दहन किया।

ब्रेकिंग: CM धामी ने इन महिला कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात

इस दौरान युवाओं ने कहा कि प्रदेश सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिन्दूखत्ता लगभग 60 साल पूराना बसा हुआ क्षेत्र है जिसमें अधिकतर सैनिक परिवार निवास करते आ रहे हैं यहां के युवा हर क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिन्दूखत्ता वासियों को अतिक्रमण के नाम उजड़ना चाह रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां SSP ने प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बिन्दुखत्ता के एक भी परिवार पर जेसीबी चलाने की कोशिश की तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से युवा नेता उमेश सूयाल, महेंद्र टम्टा,राजा परिहार,प्रंजल कश्यप,अजय खोलिया,इश्वरी दत्त, मनोज कुमार सहित कई युवा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button