
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: कोविड-19 के रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री आवास में शुरू हुई हाईपावर कमेटी की बैठक।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले के दृष्टिगत चल रही है हाईपावर कमेटी की बैठक।
नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा पहले ही कर चुका है अलर्ट।
हाईपावर कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत, मुख्य सचिव डॉ एस एस सन्धु, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीजीपी अशोक कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा समेत संबंधित विभागों के तमाम अधिकारी है मौजूद।