
Uttrakhand : Big news: Holidays of these schools and teachers are cancelled! Know the reason..
इन स्कूलों व शिक्षकों की छुट्टियां रद्द! जानें वजह..
Uttrakhand /- बड़ी ख़बर : शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला! आदेश जारी
देहरादून : प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन के चलते सख्त रुख अपनाया है। दरअसल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 155 स्कूलों का रिजल्ट इस साल कमजोर रहा है। इंटरमीडिएट में तो करीब आधे छात्र फेल हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर छाई परिणीति चोपड़ा! देखिए तस्वीरें
वहीं हाईस्कूल में केवल 60 फीसदी छात्र पास हो सके, बाकी 40 प्रतिशत छात्र नाकामयाब रहे। इसको देखते हुए डीजी–शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शनिवार को 50 फ़ीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब–तलब करने के आदेश दिए।
Uttrakhand : 12 वीं के नतीजे आने पर CBSE बोर्ड की छात्रा ने की आत्महत्या
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जिन विषयों में सीबीएसई के औसत रिजल्ट से कम रिजल्ट रहा है। विषय के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही इस साल अटल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
Update : ICSE ने जारी किया 10वीं-12वीं का Result! ऐसे करें चेक
DG शिक्षा के मुताबिक जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उन विषयों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आकार छात्रों को अंक सुधार परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। जिससे शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां रद्द हो गई है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : बदमाशों ने पुलिस पर किए फायर! पुलिस जवान को लगी गोली