अपराधउत्तराखंड

शर्मनाक : बेज़ुबान बछिया को बनाया हवस का शिकार! “हैवान” गिरफ्तार

Shameful: Made a dumb heifer a victim of lust! "Hawan" arrested

Shameful: Made a dumb heifer a victim of lust! “Hawan” arrested

शर्मनाक : बेज़ुबान बछिया को बनाया हवस का शिकार! “हैवान” गिरफ्तार

लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिन्दुखत्ता में शर्मशार करने वाला वाक्या सामने आया है यहां एक व्यक्ति पर गाय की बछिया से दुष्कर्म करने का आरोप है पशु स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे पुलिस ने न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बताते चलें कि बीते दो दिन पूर्व बिंदुखत्ता संजय नगर प्रथम निवासी डिगर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा गया कि बुधवार की रात उनकी गौशाला से गायों के चीखने चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद वह उठकर गौशाला में पहुंचे तो वह स्थानीय निवासी राजन राम उर्फ राजू पुत्र प्रताप राम गौशाला में पहले से मौजूद था जिसे उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया गौशाला में बछिया बेहोश पड़ी थी उसकी पेशाब वाली जगह पर खून बह रहा था।

तहरीर के मुताबिक आरोपी इससे पूर्व भी 15 दिन पहले पड़ोसी धन सिंह की गौशाला में बछिया के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया था जिसे ग्रामीणों ने हिदायत करके छोड़ दिया था लेकिन इसके वाबजूद भी वह अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आया और उसने पुनःइस घटना को अंजाम दे दिया।

इधर बिन्दुखत्ता पुलिस ने मिली तहरीर पर आरोपी राजन राम उर्फ के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म,पशु क्रूरता संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जिसके बाद चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर की अगुवाई कांस्टेबल कमल बिष्ट व कांस्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा ने बीती देर रात आरोपी राजन राम (48) को बिन्दुखत्ता स्थित हल्दूधार 12 घर के समीप ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button