उत्तराखंडएक्सक्लूसिवकोविड-19

ब्रेकिंग उत्तराखंड: डराने लगा कोरोना! यहां 80 लोग मिले संक्रमित

ऋषिकेशः उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ रही है उत्तराखंड प्रदेश में कल मंगलवार को कोरोना के 2000 से ज्यादा केस सामने आए। उत्तराखंड में कोरोना के केस अब डराने लगे हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश में करीब 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 9 स्थानीय लोग भी संक्रमित मिले हैं। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। वीकेंड पर ऋषिकेश और उसके आसपास घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: एक रावत ने दूसरे रावत पर दिया ये बड़ा बयान!

खासकर ज्यादातर पर्यटक यमकेश्वर क्षेत्र स्थित कैंपों में गए थे।जिनका कोविड टेस्ट किया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट कल देर शाम आई है।जिसमें कई पर्यटक पॉजिटिव निकले हैं। जिन पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे दिल्ली, हरियाणा, मोदीनगर, पंजाब आदि स्थानों से ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे।

दु:खद: उत्तराखंड में यहां खाई में गिरा वाहन! दो की मौत, एक घायल

पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के कोविड इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही 9 स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ब्रेकिंग: यहां हुआ चमत्कार! BJP पार्षद वापस लेगें स्तीफा

वहीं, पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैस किया जा रहा है. जिससे उन्हें आइसोलेट किया जा सके। बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिलने पर लोगों में काफी खौफ है। “स्टेट न्यूज़ यूके” की सभी लोगों से अपील स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें घर पर रहे। कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें।

शेयर करें/-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button