अपराधउत्तराखंड

कोतवाली से चंद कदम दूर व्यापारी नेता की दुकान में चोरों ने की सेंधमारी! आक्रोश..

Thieves ransacked the business leader's shop a few steps away from Kotwali! Anger..

 

Thieves ransacked the business leader’s shop a few steps away from Kotwali! Anger..

लालकुआं से गौरव गुप्ता : नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही चोरों ने व्यापारी नेता की दुकान की दीवार पीछे तोड़कर हजारों रूपए की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

HC ब्रेकिंग: पिरान कलियर में नमाज़ अदा करने के लिए लड़की ने मांगी पुलिस सुरक्षा, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की जिसमें एक युवक चोरी करता साफ दिख रहा है। फिलहाल मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। चोरी की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के लोग भी दुकान पर पहुच गए हैं जिन्होंने पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधीनगर वार्ड दो निवासी व्यापारी नेता संजय जोशी की कोतवाली से कुछ ही दूरी पर रेलवे फाटक के पास फोटो स्टूडियो की दुकान है। रोजाना की तरह वह मंगलवार की शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच चोरों ने रात में दुकान की दीवार पीछे से तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

ब्रेकिंग : CM धामी की ये ‘लाइन’! हर फरियादी के लिए होगी बड़ी ‘हेल्प’

आज बुधवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर वह भौचक्के रहे गए। दुकान में पीछे की दीवार में टूंटी हुई थी और अंदर का अधिकतर सामान गायब था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जिसमें एक युवक चोरी करता साफ दिख रहा है।

बड़ी खबर: इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

फिलहाल मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पुलिस मामले कि जांच पड़ताल कर रही है।व्यापार मंडल के नेताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी की घटना के खुलासे की मांग की  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button