उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग: धामी सरकार का बड़ा फैसला! पेंशन आदेश जारी
Big Breaking: Big decision of Dhami government! Pension order issued

Big Breaking: Big decision of Dhami government! Pension order issued
देहरादून : आपातकाल के दौरान डी आई आर में कारागार में निरुद्ध प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों की विधवा पत्नी अथवा विधुर पति को लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन दिए जाने का निर्णय धामी सरकार ने लिया है।
बड़ी ख़बर : उत्तराखंड- यह अधिकारी बर्खास्त
जिसके तहत आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए आपातकालीन अवधि 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक मीसा. डी आई आर में कारागार में बंद प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों की विधवा पत्नी अथवा विधुर पति को लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन ₹20000 प्रति माह दिए जाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गुड न्यूज़: UKPSC ने 770 पदों पर जारी किया विज्ञापन! देखिए..