उत्तराखंड

ब्रेकिंग: यहां दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज! जानें वजह

Breaking: Case filed against 4 policemen including inspector here! know the reason

Breaking: Case filed against 4 policemen including inspector here! know the reason

बिग ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद पर मुकदमा दर्ज! देखिए FIR कॉपी

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन की शिकायत करने वाले को प्रताड़ित करने सहित उसी पर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के आरोप में दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उक्त उक्त प्रकरण का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।

बिग ब्रेकिंग : यहां पकड़े गए लाखों के चोरी हुए स्टांप! DM ने की कार्रवाई

यहां मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रामजीवनपुर निवासी बाबूराम ने दिए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उसके द्वारा कोसी नदी में अवैध खनन का विरोध एवं खनन में लिप्त वाहनों से 800 रुपये के हिसाब से वसूली करने का उसके द्वारा वीडियो बनाया गया था जिसकी शिकायत उसके द्वारा 02 जून 2022 को शिकायत की गई, मगर पुलिस ने शिकायत नही ली बल्कि उसको उल्टा पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर लॉकअप में बंद कर उसको प्रताड़ित किया गया।

उत्तराखंड: यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 1 महिला की मौत! 6 घायल

साथ ही पुलिस द्वारा उसके इनकाउंटर की भी चेतावनी दी गई। बाद उसने पुलिस के इस कृत्य के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बनाया और अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट की शरण में पहुँच गया तथा अधिवक्ता राजेश पांडे के माध्यम से न्यायायिक मजिस्ट्रेट बाजपुर की कोर्ट में वाद दायर किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों के मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

देहरादून: यहां मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार! शव बरामद

कोर्ट के आदेश पर बाजपुर कोतवाली में पुलिस ने तत्कालीन सुल्तानपुर पट्टी में चौकी इंचार्ज व वर्तमान में एसएसपी कार्यालय में तैनात रीडर दरोगा प्रदीप कोहली, सिपाही नितिन कौशिक, सिपाही अमित देवरानी, सिपाही समीर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग! नशे की बड़ी खेप 11400 कैप्सूल व अल्फ्राजोलम बरामद! दो भाई गिरफ्तार

उधर आरोपी तत्कालीन चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया है। शिकायतकर्ता खुद ही खनन माफिया है। उसके द्वारा खनन के कार्य क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने के उसके द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया था तथा उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button