Bollywood: विवादों में रही ‘द केरल स्टोरी’ की कितनी है पहले दिन की कमाई..?
Bollywood: How much is the first day's earnings of 'The Kerala Story' which has been in controversies?
Bollywood: How much is the first day’s earnings of ‘The Kerala Story’ which has been in controversies?
नई दिल्ली: द केरल स्टोरी बीते दिनों लगातार विवादों में रही है। इसके बावजूद सिनेमाघरों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती अनुमानों पर नजर डालें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन भारत में 7.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो कि बीते साल आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ से ज्यादा है।
हादसा: एक्सप्रेसवे पर पेड़ से टकराई कार! एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो वीकेंड पर जहां फिल्म की कमाई बढ़ने का अनुमान है तो वहीं आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो सकता है। हालांकि कहानी को लेकर चल रहे विवाद के कारण फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को भी मिल सकती है।
Video! ब्रेकिंग: गैरसैंण का जवान शहीद! जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर CM धामी सहित इन्होंने दी श्रद्धांजली
फिल्म की बात करें तो यह केरल की तीन महिलाओं की एक घटना पर आधारित हैं जो कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं।