उत्तराखंड

नगीना कॉलोनी में मकान मालिकों को नोटिस जारी! अधिकारियों के साथ नोकझोंक

नगीना कालोनी में मजार का भी निरीक्षण कर उसे हटाने के आदेश

Notice issued to landlords in Nagina Colony! squabbling with the authorities

लालकुआं से गौरव गुप्ता : रेलवे प्रशासन तथा वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने लालकुआं की नगीना कॉलोनी में दो सौ से अधिक मकान मालिकों को 10 दिन के भीतर रेलवे की भूमि से स्वयं हटने का नोटिस जारी किया है! बुधवार को रेल प्रशासन की ओर से घरों पर नोटिस चस्पा किए गए ।इस दौरान मौजूद लोगों की चस्पा कर रहे अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुईं जिसमें उन्होंने रेलवे प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

अपडेट: शादी समारोह में कांग्रेस और BJP के युवा नेता के बीच हाथापाई

बताते चलें कि आज रेलवे विभाग के सिनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जयसवाल के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन तथा वन विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अधिकारी नगीना कॉलोनी पहुंचे। वहीं रेलवे अधिकारियों ने सभी कॉलोनीवासियों के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए 10 दिन के भीतर अपने निर्माण स्वयं हटाने की हिदायत दी है।साथ ही कहा कि तय समय के बाद यदि अतिक्रमण रेलवे प्रशासन हटाएगा तो उस पर आने वाले खर्चे की वसूली कब्जा करने वालों से की जाएगी।

इधर सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जयसवाल ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए तत्काल भूमि की जरूरत है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते आज यहां कारवाई की गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे भूमि पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बड़ी ख़बर : कैफे और स्पा सेंटर में छापेमारी, संचालक भागे

बता दें कि लालकुआं स्थित नगीना कॉलोनी 40 वर्ष पूर्व से बसी हुई है। इसमें 300 से अधिक परिवार निवास करते हैं और कॉलोनी में दो सरकारी स्कूल, धर्मस्थल समेत बिजली, पानी आदि सरकारी सुविधाएं वर्षों से मुहैया कराई गईं हैं! बुधवार को लोगों की नोटिस चस्पा करने आए कर्मचारी और अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई इधर रेलवे प्रशासन द्वारा कि गई इस कार्रवाई से कालोनीवासियों में हड़कंप मचा हुआ है उन्होंने रेलवे प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

बिग अपडेट : केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी! बोले DGP..
वहीं रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर लालकुआं आई के मल्ल,जेई विशाल सिंह तथा दिनेश चंद्र कश्यप, राजस्व विभाग के कानूनगो रमेश चन्द्र, पटवारी सुनीता लोहनी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने नगीना कालोनी में मजार का भी निरीक्षण कर उसे हटाने के आदेश दिए हैं ‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button