Uttarakhand: Alert issued in six districts! Chance of lightning-hail-rain
Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है वहीं राजधानी देहरादून में आज आकाशीय बिजली के साथ गर्जन और बारिश का दौर जारी है। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही है।
उत्तराखंड राज्य मे एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
DGP अशोक कुमार ने मौसम अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग और जी 20 को लेकर की अहम बैठक
पल-पल बदल रहे मौसम के बीच अब कुछ गर्मी से राहत मिलने की संभावना है मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए शाम 4:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक का यलो और आरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड: तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी! आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है।
बड़ी ख़बर : यहां डिवाइडर की तरफ हवा में लटकी यात्रियों से भरी बस! बाल-बाल बचें
वहीं राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने झक्कड़ (50-60 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा तक) चलने की संभावना जताई गई है।
Breaking : 3 IAS अफसरों को शासन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
वहीं राज्य के नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि की संभावना है।