बिन्दुखत्ता राजस्व गांव फिर उठी मांग, कांग्रेस ने लगायें सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप

बिन्दुखत्ता राजस्व गांव फिर उठी मांग, कांग्रेस ने लगायें सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल ने बिन्दुखत्ता राजस्व गांव के मामले एक फिर प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है।
यहा एक कार्यक्रम में लालकुआं पहुंचे युवा कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल ने प्रदेश की डबल इंजन पर जमकर हमला बोला उन्होंने कह कि बीते 8 बर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में प्रमुख रूप से कहा था कि सबसे पहले वह बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। परंतु भाजपा सरकार को 8 वर्ष से अधिक समय बीत चुका हैं लेकिन आज तक बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में निराशा के भाव उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने सरकार पर विकास के कार्य पूरी तरह ठप करने और जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन तीन सालों में सिर्फ रोजगार छिनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो गौला नदी अक्टूबर माह में खुल जाती थी आज वह जनवरी में खुल रही है तथा खनन के कार्य को प्राईवेट कर दिया है लोगों के पास वाहन फिटनेस तक के पैसे नहीं हैं वाहन स्वामियों को उनका मनचाहा भाड़ा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई मैनोफेस्टो नहीं है। लोग बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जनता इसका जवाब सड़क पर उतरकर देंगी।
उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए सिमिति द्वारा किए जा रहे कार्य काबिले-तारीफ है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिमिति की हर लड़ाई में उनके साथ है उन्होंने मांग की कि अविलंब बिंदुखत्ता क्षेत्र को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भागीरथी प्रयास करें।