उत्तराखंडमौसम

अपडेट! बिग ब्रेकिंग: फिर जारी हुआ 12:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान! अलर्ट

प्रदेश में अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम! पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार

 

देहरादून : मौसम विभाग ने लगातार 12:00 बजे तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने वाच करने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट के तहत राज्य के देहरादून. उत्तरकाशी. नैनीताल. अल्मोड़ा. उधमसिंह नगर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तेज हवाओं के साथ बौछार होने की संभावना जताई है।मौसम विभाग ने 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कहा है कि राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा गर्जन के साथ बरसात होने के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ मध्यम वर्षा भी हो सकती है।

बड़ी ख़बर : 1 May से पूरे देशभर में बदल जाएगा मोबाइल सिस्टम! लागू हुए TRAI के नए आदेश

इस बीच मौसम विभाग ने सबसे बड़ी बात कहते हुए कहा कि इस दौरान बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकता है मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह गर्जन ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर रहे तथा आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधे।

ब्रेकिंग: केदारनाथ में किसने लगाया PAYTM QR कोड! पुलिस को दी तहरीर

मौसम विभाग ने पिछले 8:30 बजे से अब तक किच्छा में 64 प्रताप नगर में 40.5 ताकुला में 38. लाखनमंडल में 33 केदारनाथ में 30 मुक्तेश्वर में 27 जागेश्वर जिनती में 26 भीमताल में 30 पंतनगर 20.5 मसूरी में 19 असरोरी में 20 कांडा आर चंबा में 18 चंपावत में 17. 5 मोहकमपुर में 17.4असरौरी में 16.5 भिकियासेन छाना में 17 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

प्रदेश में अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम! पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार

प्रदेश में अगले दो से तीन दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। उत्तराखंड में दोपहर बाद पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली। शाम को राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में भी बारिश हुई।

बड़ी ख़बर : फर्जी फौजी बनकर ठगी! राष्ट्रीय STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश! गिरफ्तार

उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ व यमुना घाटी में बर्फबारी हुई। वहीं, बड़कोट तहसील क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। केदारनाथ में मौसम पहेली बना हुआ है। यहां रोजाना सुबह धूप खिल रही है। लेकिन दोपहर बाद घने बाद छाने के साथ ही बर्फबारी हो रही है।

बड़ी ख़बर : फर्जी फौजी बनकर ठगी! राष्ट्रीय STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश! गिरफ्तार

वहीं कपाट खुलने के बाद बीते 25 अप्रैल से मौसम का मिजाज ऐसा ही बना है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ व केदारपुरी में आवाजाही से कीचड़ हो रहा है, जिससे यात्रियों के रपटने का खतरा भी बना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button