उत्तराखंड

टिहरी पुलिस ने नष्ट की डोडा पोस्त की खेती! व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

टिहरी पुलिस ने नष्ट की डोडा पोस्त की खेती! व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

Tehri police destroyed Doda poppy cultivation! charge registered against the person

टिहरी: मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध नशे की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

ब्रेकिंग: वन विभाग में बंपर ट्रांसफर! देखिए किसे कहां भेजा?

उपरोक्त आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष केम्पटी के नेतृत्व में दिनांक- 19.04.2023 को चौकी नेनबाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खशोंशी के पास अफीम डोडा पोस्त की खेती होने की सूचना मिलने पर समय 13.00 बजे थाना केम्पटी पुलिस टीम द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ रितिका नैनबाग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया तथा राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त अरविन्द सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय तारा सिंह राणा निवासी ग्राम खशोंशी के विरुद्ध थाना केम्पटी पर मु0अ0सं0- 10/2023 धारा- 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रितिका के दिशा निर्देशन में अफीम डोडा पोस्ट की खेती को नष्ट किया गया। अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

बड़ी ख़बर: परिवहन विभाग में ट्रांसफ़र! इन कर्मचारियों को मिली यह जिम्मेदारी..

पुलिस टीम –
1- अमित शर्मा थानाध्यक्ष केम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल।
2- उप निरीक्षक बलबीर सिंह रावत चौकी प्रभारी नैनबाग जनपद टिहरी गढ़वाल।
3- उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी थाना केम्प्टी।
4. कॉन्स्टेबल पुष्कर सिंह राणा थाना कैंपटी
5.कॉन्स्टेबल मोहन सिंह नेगी थाना केम्प्टी।
6.महिला कांस्टेबल मीना तोमर थाना कैंपटी
7.कॉन्स्टेबल आनंद सिंह नौटियाल थाना केम्प्टी।
8. कॉन्स्टेबल अंकित सिंह रावत थाना कांति
नाम पता अभियुक्त:-
अरविन्द सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय तारा सिंह राणा निवासी ग्राम खशोंशी थाना केम्पटी टिहरी गढ़वाल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button