Uttarakhand: Guldar’s cubs found in the house here! Watch video..
बागेश्वर : उत्तराखंड की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गरुड़ के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। गुलदार ने गांव के ही एक ऐसे मकान में शावकों को जन्म दिया है, जो मकान कई सालो से खाली था।
ब्रेकिंग: UKSSSC ने जारी की इन तीन परीक्षाओं की तिथि
आपको बता दें कि मकान में इंसानी चहलकदमी नहीं होने के कारण गुलदार ने गौशाले को सुरक्षित स्थान बना लिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार की चहलदकमी के कारण गांव में दहशत बनीं हुई थी। इस बीच मादा गुलदार के तीन शावकों को जन्म देने से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
Breaking: देखिए UKSSSC ने जारी की नकलचियों की लिस्ट..
माना जा रहा है कि गुलदार अब कुछ महीनों तक गांव में ही रहेगी। वहीं वन विभाग ने बताया कि मादा गुलदार तीन में से दो शावकों को उठाकर अपने साथ ले गई है, जबकि एक शावक अभी भी पुराने घर में बरकरार है।
देहरादून: पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़! 15 पीड़िता बरामद
घर के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह गुलदार के शावकों के साथ छेड़-छाड़ न करें अन्यथा मादा गुलदार हिंसक हो सकती है।